1.प्रश्नन : पटसन क्या है एवं इसकी बुआई व कटाई कब की जाती है ?
उत्तर - : पटसन एक नकदी फसल है व इसकी बुआई मार्च - मई में एवं मौसम की अवस्था के अनुसार जून - सितंबर के अंत तक कटाई की जाती है।
2. प्रश्नन: पटसन का उपयोग कहां किया जाता है ?
उत्तर - :पटसन का उपयोग मुख्यत: सैकिंग, हैस्सियन व अन्य उत्पादों के निर्माण में किया जाता है । यह सबसे अधिक बहुदे्शीय रेशों मे से एक है एवं पर्यावरण बांधव है जिसका उपयोग हस्तबशिल्प् के विभिन्नक मदों में किया जाता है ।
3. प्रश्नन : विश्व में पटसन उत्पाजदन मे भारत का कौन सा स्थाथन है ?
उत्तर -: भारत विश्व् में सबसे अधिक पटसन का उत्पानदन करता है ।
4. प्रश्नन : भारत में पटसन मिलों की संख्याा बताईयें ?
उत्तर -: आज के दिनांक में भारत में 98 कंपोजिट पटसन की मिलें है जिसमें से पश्चिम बंगाल में 72, आंध्रप्रदेश में 12, उत्तर प्रदेश में 3, बिहार में 3, ओडिसा में 3, असम में 2, छत्तींसगढ़ में 2 एवं त्रिपुरा में 1 पटसन मिलें हैं । भारत सरकार के अधीन 6 स्वामित्व मिल हैं । त्रिपुरा और ओडिसा सरकार के स्वामित्व में क्रमश: एक एक मिलें है और 1 मिल असम राज्य के सहकारी सेक्टार के तहत है एवं शेष प्राइवेट क्षेत्र में है ।
5.प्रश्नर : पटसन वस्तुसओं के उत्पासदन से संबंधित जानकारी कहां से प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर -: उपरोक्तब से संबंधित जानकारी www.jutecomm.gov.in ‘तथ्य और संख्या ’ लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट द्वारा प्राप्ता की जा सकती है ।
6. प्रश्नन : कुल उत्पाजदन में विभिन्नj उत्पा दनों का संघटन कितना है ?
उत्तर -: आम तौर पर हेस्सियन 15%, सैकिंग75% और अन्यत 10%।
7. प्रश्नन : पटसन पदार्थो के घरेलू खपत के बारे में कहां से जानकारी प्राप्तं की जा सकती है
उत्तर - : www.jutecomm.gov.in वेबसाइट में जानकारी उपलब्धा है ।
8. प्रश्नन : साजवटी आधारित पटसन रेशा का उपयोग किस क्षेत्र में होता है ?
उत्तर -: इसका उपयोग मुख्य.त: फर्निशिंग, कालीन,गृह सामग्री, कंबल, शॉपिंग बैग व अन्य घरेलू
9.प्रश्नन : पटसन मिलों द्वारा मासिक पटसन रिटर्न और पटसन माल के उत्पा दन /खपत, कर्मचारियों आदि संबंधित रिटर्न कब प्रस्तुरत किया जाता है ?
उत्तर -: किसी दिये गये महीने के लिए रिटर्न अगले महीने की 10 तारीख तक जमा करना होता है ।
10.प्रश्नन : कुल उत्पाीदन का कितना प्रतिशत पटसन माल निर्यात किया जाता है ?
उत्तर -The share of jute goods export is around 12%.
11.प्रश्नन : कौन कौन सी मुख्य् पटसन की वस्तु्एं निर्यात की जाती है ?
उत्तर -: मुख्य5 पटसन की वस्तुनएं जो निर्यात की जाती है वे हैं यार्न 45%, हेस्सियन 33%, सैकिंग 15 प्रतिशत व अन्यु 7 प्रतिशत ।