Contact No. : +91 (033)2202-0850/ 52, Email Id : jcoffice@jutecomm.gov.in

आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी)


कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013) के तहत पटसन आयुक्त कार्यालय में गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्यों का विवरण
क्रम सं. नाम एवं पदनाम आईसीसी में पदनाम ईमेल आईडी
1 श्रीमती रुबी रानी, उप-निदेशक (का.वि.) पटसन आयुक्त का कार्यालय अध्यक्ष ruby[dot]rani[at]gov[dot]in
2 श्रीमती सीमा कुमारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, पीएओ जूट इकाई, कोलकाता सदस्य सचिव seema[dot]kumari80[at]gov[dot]in
3 श्री अमिर अख्तर, सहायक निदेशक (लागत), पटसन आयुक्त का कार्यालय सदस्य amirakhtar[dot]91[at]gov[dot]in
4 श्री सोमेन राय, निजी सचिव, पटसन आयुक्त का कार्यालय सदस्य soumen[dot]roy19[at]gov[dot]in
5 श्रीमती मौसमी बनर्जी, अभ्यासरत वकील, कोलकाता हाई कोर्ट बाहरी सदस्य mousumibanerjee0987654[at]gmail[dot]com

2. शिकायत प्रकिया :
महिलाओं के विरूद्ध यौन उत्पीरड़न के संबंध में शिकायत एक कागज पर या ruby.rani@gov.in को ई-मेल द्वारा किया जा सकता है । कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में पीडित महिला आईसीसी को लिखित शिकायत कर सकती है । (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013

3.
एस एच ई – बॉक्सो के लिए ऑन लाइन लिंक ऑन लाइन शिकायत वयवसथा प्रणाली
यहाँ क्लिक करें