पटसन आयुक्त भारत में पटसन उद्योग के नियमित विकास तथा संवर्धन की दिशा में कार्य करता है। यह कार्यालय विनियामक व विकासात्मक दोनों कार्यो का निर्वहन करता है। इन कार्यो में न केवल जूट मीलें शामिल है अपितु इसमें कच्चे जूट उत्पाहदों के विपणन से लेकर , परिष्कनरण चरण पर लेकर तैयार सामान सहित जूट इकाइयों में प्रयोग की गई मशिनरियों तथा सामान का विकास शामिल है। पटसन आयुक्त पटसन तथा पटसन वस्त्र नियंत्रण आदेश 2016 के अंतर्गत नियामक शक्तियों का प्रयोग करते है ।
उदग्मु - पटसन एक एवं घासनुमा पौधा एवं पटुआ,सन,रेशा जैसे बास्ट फाइबर वर्ग के अंतर्गत आने वाला रेशेदार प्राकृतिक पौधा है। प्राचीन समय से पारंपरिक रूप से यह रेशेदार पौधा भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी क्षेत्र में उगाया जाता है जो वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल व बंगलादेश के तराई अंचल के रूप में जाना जाता है । पटसन एक वार्षिक नवीकरणीय पौधा है जो तिलियासिया कुल का कोरकोरस जाति से संबंधित पौधा है। आमतौर पर इस रेशेदार पौधे की दो जातियां कोरकोरस ओलिटोरियस एवं कोरकोरस कैपसुलारिस जो क्रमश: टोसा व सफेद पटसन के रूप में साधारणताया जाना जाता है एवं वाणिज्यिक पैमाने पर उगाया जाता है । मेस्टा के नाम से एक अन्यज रेशेदार पौघा है जिसकी हिबिसकस केनाबिनस और हिबिसकस सबदारिफा नामक दो जातियों की खेती की जाती है ।
यहाँ पर आप मिल आयातकों/ व्यपारियों के संबंध में सुचना प्राप्त कर सकते है।
विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें.यहाँ पर आप सभी अधिनियम, आदेश एंव नियम प्राप्त कर सकते
यहाँ पर आप बी. ट्वील आदेश से संबधीत आकड़े प्राप्त कर सकते है।
यहाँ पर आप इस कार्यालय के नवीनतम निविदाएं प्राप्त कर सकते है।
यहाँ से आप कार्यालय के पुराने अभिलेखागार आकड़े प्राप्त कर सकते है।